Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 6, 2025

वी ने रैडएक्स के फायदों को फैमिली पोस्टपेड प्लान्स में किया विस्तारित

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। अपने फ्लैगशिप रैडएक्स पोस्टपेड प्लान की सफलता को देखते हुए भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी (वोडाफोन आइडिया) ने रैडएक्स फैमिली प्लान के लॉन्च की घोषणा की है।


यह भारत का एकमात्र फैमिली पोस्टपेड प्लान है, जो अनलिमिटेड 4जी एवं 5जी डेटा और इंटरनेशनल रोमिंग के साथ प्रीमियम ट्रैवल, लाईफस्टाइल एवं एंटरटेनमेन्ट के फायदे देता है। पोस्टपेड सेगमेन्ट में उद्योग जगत का लीडर होने के नाते वी अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं प्रदान करता रहा है। रैडएक्स फैमिली के लॉन्च के साथ वी ने उद्योग जगत के नियमों से हटकर पोस्टपेड के अनुभव को पूरी तरह से बदल डाला है, दूसरे फैमिली प्लान के सैकण्डरी मेंबर्स को अक्सर लिमिटेड डेटा कोटा और सीमित फायदे ही मिल पाते हैं। पोस्टपेड फैमिली प्लान के उपभोक्ताओं के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करते हुए यह प्लान उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य, डेटा की आज़ादी और डिजिटल समावेशन प्रदान करता है। वी रैडएक्स फैमिली प्लान उद्योग जगत का पहला प्लान है, जहां सैकण्डरी मेंबर को भी प्राइमरी उपभोक्ता के समान डेटा के फायदे मिलते हैं। इसका अर्थ यह है कि वी रैडएक्स फैमिली प्लान के प्राइमरी एवं सैकण्डरी दोनों मेंबर अनलिमिटेड डेटा और प्रीमियम फायदों का लाभ उठा सकते हैं।


रैडएक्स फैमिली प्लान की पेशकश के साथ वी भारत में पोस्टपेड के लिए नए बेंचमार्क स्थापित कर रहा है। वी एक ऐसा ब्राण्ड है जिसके पोस्टपेड उपभोक्ताओं की संख्या देश में सबसे अधिक है, ऐसे में यह पोस्टपेट उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को भली-भांति समझता है। रैडएक्स फैमिली प्लान सबसे आकर्षक फैमिली प्लान है, जो दो मेंबर्स के लिए मात्र रु 1601 प्रति माह पर उपलब्ध है। यह अपनी तरह का अनूठा एकमात्र प्लान है, जो डेटा की संपूर्ण आज़ादी, सर्वोच्च एंटरटेनमेन्ट, ट्रैवल एवं लाईफस्टाइल के फायदे देता है, ऐसे में इसे भारत का सबसे लुभावना पोस्टपेड फैमिली प्लान कहा जा सकता है।


यह प्लान परिवार के सभी सदस्यों को अनलिमिटेड डेटा, इंटरनेशनल रोमिंग और कई प्रीमियम सर्विसेज़ का एक समान एक्सेस देकर सही मायनों में पोस्टपेड के अनुभव को बेहतरीन बना देता है। आज के कनेक्टेड परिवारों के लिए डिज़ाइन किया गया यह विशेष प्लान पोस्टपेड कैटेगरी के अनुभव को पूरी तरह से बदल देगा। 


प्लान के फायदे

टेल्को फायदेः प्राइमरी एवं सैकण्डरी दोनों सदस्य सही मायनों में अनलिमिटेड 5जी4जी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और 3000 एसएमएस प्रति माह का लाभ उठा सकते हैं। अन्य अतिरिक्त पेड सैकण्डरी मेंबर को भी मात्र रु 299 प्रति सदस्य के शुल्क पर शामिल किया जा सकता है, जिसके बाद यह मेंबर भी समान फायदों का लाभ उठा सकता है।


एंटरटेनमेन्ट के फायदेः भारत के टॉप ओटीटी प्लेटफार्म्स - नेटफ्लिक्स, एमजॉन प्राइम, जियो हॉटस्टार, सोनीलिव का बंडल्ड एक्सेस, ऐसे में यह एंटरटेनमेन्ट का पावरहाउस है।


ट्रैवल और लाईफस्टाइल के फायदेः उपभोक्ता 6 माह के लिए स्विगी वन के सब्सक्रिप्शन और हर साल चार कॉम्प्लीमेंटरी एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस पा सकते हैं। इसके अलावा हर साल रु 2999 का कॉम्प्लीमेंटरी 7 दिन का इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) पैक भी उन्हें कनेक्टेड बनाए रखने में मदद करता है। यह प्लान दूसरे आईआर पैक पर भी रु 750 का सालाना -25 फीसदी तक डिस्काउन्ट देता है, जिसका इस्तेमाल कोई भी मेंबर कर सकता है।

 

डिवाइस की सुरक्षा के फायदेः इस प्लान में एक साल का नोर्टन डिवाइस सिक्योरिटी प्रोटेक्शन भी शामिल है। 


वी प्रायोरिटीः वी प्रायोरिटी सर्विस के साथ रैडएक्स 24/7 कस्टमर केयर, स्टोर में प्रायोरिटी हैण्डलिंग और वरिष्ठ नागरिकों को उनके घर पर सिम डिलीवरी के फायदे भी देता है। रैडएक्स फैमिली प्लान की पेशकश के साथ वी प्रीमियम, उच्च मूल्य की सर्विसेज़ के साथ उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ फायदे प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here