-दिल्ली-एनसीआर में रोबोटिक कैंसर के इलाज को देंगे और मजबूती
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत के अग्रणी हैल्थकेयर नेटवर्क मणिपाल हॉस्पिटल्स
ने भारत के प्रसिद्ध
रोबोटिक ऑन्को-सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार डबास (चेयरमैन
- मणिपाल कंप्रेहेंसिव कैंसर सेंटर एवं ऑन्को रोबोटिक सर्जरी, नॉर्थ-वेस्ट क्लस्टर) को मणिपाल कंप्रेहेंसिव कैंसर सेंटर
एवं ऑन्को रोबोटिक सर्जरी, नॉर्थ-वेस्ट
क्लस्टर का चेयरमैन नियुक्त किया। उनके जुड़ने से मणिपाल हॉस्पिटल्स
- दिल्ली, गुरुग्राम और गाजियाबाद कैंसर के क्षेत्र में उन्नत और व्यापक इलाज प्रदान
करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मज़बूत किया है, खासकर रोबोटिक कैंसर सर्जरी के माध्यम
से।
डॉ. डबास के स्वागत में प्रमोद अलाघारू (रीजनल सीओओ - नॉर्थ
वेस्ट क्लस्टर, मणिपाल हॉस्पिटल्स) ने
कहा, “हम डॉ. सुरेन्द्र कुमार डबास और उनकी 150 मेडिकल विशेषज्ञों की टीम का स्वागत करते हैं। डॉ. डबास के कैंसर की जटिल प्रक्रियाओं की विशेषज्ञता और उनके अनुभव से हमारे हॉस्पिटल्स
को अत्याधुनिक क्लीनिकल प्रैक्टिस और रोबोटिक इलाज देने की क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
इससे मरीज़ों को जल्द रिकवरी और बेहतर परिणाम मिल सकेंगे।”डॉ. सुरेन्द्र कुमार
डबास (चेयरमैन - मणिपाल
कंप्रेहेंसिव कैंसर सेंटर एवं ऑन्को रोबोटिक नॉर्थ-वेस्ट क्लस्टर ने कहा, ‘‘मैं मणिपाल परिवार से जुड़कर उत्साहित हूँ। यह भारत के सबसे बड़े हैल्थकेयर नेटवर्क्स में
से एक है, जो लंबे समय से
बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते आए हैं। हम यहाँ पर अत्याधुनिक और सटीक कैंसर केयर प्रदान करने पर
ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसका
लाभ दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों के सभी मरीजों
को मिलेगा। रोबोटिक्स और नई टेक्नोलॉजी की मदद से हमारा उद्देश्य
सर्जरी को ज्यादा सुरक्षित, कम
इन्वेज़िव और अधिक प्रभावशाली बनाना है, ताकि मरीजों का इलाज और असरदार बनाया
जा सके।’’
डॉ. डबास को सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में 22 वर्षों से ज़्यादा का अनुभव है और वह रोबोटिक तथा सिर और गले की कैंसर सर्जरी के भारतवर्ष में अग्रणी विशेषज्ञ माने जाते हैं । उन्होंने अब तक 30,000 से अधिक कैंसर सर्जरी की हैं, जिनमें 4,000 से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी शामिल हैं। डॉ. डबास, सिर और गले के कैंसर, थोरैसिक कैंसर, गायनेकोलॉजिकल सर्जरी, पेट और आँतों का कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, यूरो कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर की रोबोटिक सर्जरी में विशेषज्ञ हैं। डॉ. डबास के नेतृत्व में, मणिपाल कंप्रेहेंसिव कैंसर सेंटर को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में और मज़बूती से स्थापित किया जाएगा। जहाँ कैंसर को नियंत्रित करने के लिए मल्टीडिसिप्लिनरी अप्रोच के साथ आधुनिक क्लिनिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रमाण आधारित इलाज प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment