Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 5, 2025

बारिश से गिरी मकान की दीवार,।घर में रखा लड़की की शादी का सामान भी दबा, बाल बाल बचा परिवार


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। थाना क्षेत्र के गांव झुनझुनी में मंगलवार की शाम एक मकान की दीवार अचानक गिर गई। हादसे में मकान मालिक और उसके बच्चे बाल बाल बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना में मकान मालिक को करीब 3 लाख रूपए के समान का नुकसान हो गया है।

बता दें कि पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-वस्त हो गया है मंगलवार की शाम गांव झुनझुनी में अचानक मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई गनीमत रही कि इस समय मकान में कोई नहीं था परिवार के सदस्य मकान से बाहर थे हादसे में परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए दीवार गिरने के बाद घर में चीख पुकार मच गई।मकान में लड़की की शादी का सामान भी रखा हुआ था वह भी दीवार के नीचे दब गया।घर का भी काफी सामान दब गया है।मकान मालिक रोहिल ,शरीफ,वसीम पुत्र इरफान के मुताबिक हादसे में करीब तीन लाख का नुकसान हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here