Breaking

Your Ads Here

Friday, August 1, 2025

अभिनेत्री मॉडल श्वेता सिंह श्रेया ने किया अमेजन, फ्लिप्कार्ट, मिंत्रा इत्यादि के लिए ब्रांड शूट


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। अभिनेत्री मॉडल श्वेता सिंह श्रेया ने अमेजन, फ्लिप्कार्ट, मिंत्रा इत्यादि के लिए ब्रांड शूट किया, जो कि एक बहुत ही अच्छा शूट रहा, 

बीते कुछ समय पहले उन्होंने बॉलीवुड गायक जावेद अली के गीत में बतौर मुख्य अभिनेत्री अपनी भूमिका निभाई थी,यह ब्रांड शूट अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन द्वारा किया गया,जिसमें अत की टीम के मुख्य कार्यकर्ता मनीष सिंह मनि, टिंकू वैद, विराट सहारनपुरिया, राहुल पासी व श्वेता सिंह श्रेया इत्यादि मौजूद रहे,यह ब्रांडिंग आपको ऑनलाइन शॉपिंग साईट अमेजन,फ्लिपकार्ट, मिंत्रा,इत्यादि पर देखने को मिलेगी,जिसके माध्यम से आप यह ब्रांड गारमेंट्स आप खरीद भी सकते हैं। मॉडल श्वेता सिंह श्रेया ने भी बखूबी तरह से यह ब्रांड शूट अच्छे अच्छे फोटो पोज के साथ किया।

बात चित के दौरान अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी व मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंह मनि ने बताया कि अभी उन्होंने अपनी मॉडलिंग एजेंसी प्रारंभ की है,जिसके माध्यम से वह मॉडल्स की मॉडल प्रोफाइल तैयार करके उनको मार्केट में काम भी देंगे और इच्छुक मॉडल्स अत बन्दे मॉडलिंग एजेंसी से जुड़ सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here