-भारत माता के जयघोष से गूंजा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय
परिसर
मितेंद्र कुमार गुप्ता
नित्य संदेश, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करते हुए काकोरी ट्रेन एक्शन 100वीं वर्षगांठ के समापन के अवसर पर प्रभात फेरी और तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
आयोजन की शुरुआत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर की। यह यात्रा विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों से गुजरते हुए कुलपति कार्यालय पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे उत्साहपूर्वक सहभागी बने। भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे ओजस्वी नारों से सम्पूर्ण परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, अपितु यह प्रत्येक भारतीय के स्वाभिमान, एकता और अखंडता का प्रतीक है।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी रमेश
चंद्र, प्रो. भूपेंद्र सिंह, चीफ प्रॉक्टर प्रो.
वीरपाल सिंह, साहित्यिक-सांस्कृतिक
परिषद की अध्यक्ष प्रो. नीलू जैन गुप्ता, समन्वयक प्रो. केके शर्मा, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. रमाकांत, डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. अलका तिवारी, डॉ. विवेक त्यागी, डॉ. जयवीर राणा, डॉ. अनिल यादव, डॉ. विकास राठी, सदस्य मितेंद्र कुमार
गुप्ता, अभियंता प्रवीण पवार, डॉ. धनपाल सिंह, अभियंता मनोज कुमार आदि
रहे।
No comments:
Post a Comment