Breaking

Your Ads Here

Friday, August 8, 2025

काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर शहीदों को किया नमन

 


अनम शेरवानी

नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में शुक्रवार को काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर से निकाली गई रैली से हुई, जिसका शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके शर्मा ने एनएसएस ध्वज फहराकर किया। रैली में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए आजादी के नायकों को याद किया।


कुलपति प्रो. पीके शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे विवि का ध्येय वाक्य ही शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को माँ भारती से जोड़कर रखते हैं और उनके भीतर देशभक्ति की भावना का संचार करते हैं। इस अवसर पर काकोरी के नायक विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। यह गतिविधि एनएसएस समन्वयक प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार पुनिया द्वारा आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, कमेटी सदस्य कर्नल राजेश त्यागी, प्रो. नितिन त्यागी, डॉ. विशाल सहित विभिन्न विभागों के संकाय सदस्य और लगभग 500 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here