Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 19, 2025

वेदांता हॉस्पिटल में मेदांता हॉस्पिटल नोएडा द्वारा दी गई सीपीआर ट्रेनिंग



सुहैल खान
नित्य संदेश, मुज़फ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित वेदांता हॉस्पिटल में मेदांता हॉस्पिटल नोएडा की ओर से सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मेधावी ने उपस्थित डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को सीपीआर की महत्ता समझाई और आपातकालीन स्थिति में मरीज की जान बचाने के लिए इसे तुरंत और सही तरीके से करने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हार्ट अटैक, अचानक सांस रुकने व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में सीपीआर की तकनीक का लाइव प्रदर्शन भी किया। 

वेदांता हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस ट्रेनिंग को बेहद उपयोगी बताते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ स्वास्थ्यकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने में सहायक सिद्ध होंगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here