नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। थाना फलावदा पुलिस द्वारा कपड़े की दुकान पर युवक के साथ मारपीट, जानलेवा हमला करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को अफसर पुत्र स्व. अख्तर निवासी ग्राम सनौता द्वारा तहरीर दी गई थी। आरोप था कि शुभम आदि ने उसके भाई फैजी की कपड़े की दुकान रिजवी कलेक्शन से कपड़े खरीदे थे। भाई द्वारा रुपये मांगने पर गाली-गलौज करते हुए बाहर खींचकर लाठी-डंडों, सरियों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। फायर कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
मंगलवार को पुराना बस स्टैंड कस्बा फलावदा से घटना कारित करने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम शुभम पुत्र महकार सिंह, राहुल पुत्र जगनेश्वर, शिवम पुत्र तेजवीर निवासीगण महल एवं महेश पुत्र मनोज निवासी खारी कुआं कस्बा लावड़ थाना इंचौली बताया।
No comments:
Post a Comment