अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर की नारायणी शाखा द्वारा सत्य सनातन संस्कृति को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस की सेवार्थ किए जा रहे संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ करते हुए प्रथम कार्य के अंतर्गत भगवान श्री खाटू श्याम महाराज की महाआरती एवं तुलसी पौध वितरण का कार्यक्रम नई मंडी स्थित भरतीया कॉलोनी के गणपति धाम में भव्य रूप से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम महाराज की महा आरती के साथ एवं भोग लगाकर की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित रहे, तत्पश्चात नारायणी परिवार एवं सभी अतिथियों द्वारा तुलसी की 121 पौध का वितरण वहां उपस्थित एवं आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती एवं अरुण खंडेलवाल प्रांतीय महासचिव उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मीकांत मित्तल प्रांतीय संयोजक संस्कृति सप्ताह, मोनिका शर्मा प्रकल्प संयोजक तीज महोत्सव एवं विपिन कुमार विराट शाखा अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक शिप्रापुरी एवं मेरु पुरी द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान पटका पहनाकर किया गया।
आए हुए सभी अतिथियों ने नारायणी शाखा द्वारा शुरू किए गए संस्कृति सप्ताह के इस भव्य शुभारंभ की प्रशंसा की तथा तुलसी के औषधीय गुना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसके गुणों से भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आज भली-भांति परिचित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाखा अध्यक्ष रेखा गोयल, सचिव पूजा मित्तल, कोषाध्यक्ष अंजलि गोयल, महिला सहभागिता वर्षा गुप्ता, संस्कृति सप्ताह चेयरमैन राशि गुप्ता, पूर्व एवं संस्थापक अध्यक्ष कनिका अग्रवाल एवं शाखा संरक्षक सीए अतुल अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में निधि कुच्छल, पारुल माहेश्वरी, आरती गोयल, गीता गोयल, ऋतु बंसल एवं शिल्प आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment