-हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार के ईनाम से पुरस्कृत किया
साजिद कुरेशी
नित्य संदेश, सरधना। क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां विश्वास का कत्ल कर लालच के अंधेपन में एक चालक ने अपने ही मालिक की हत्या कर दी। हत्या की इस साजिश में उसका साथी भी शामिल था। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए न सिर्फ आरोपियों को पकड़ लिया, बल्कि लूट का सारा माल और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
मृतक अंशुल उर्फ शुभम सिंघल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी बच्चन सिंह कॉलोनी मुजफ्फरनगर ठेकेदारी का काम करता था और अक्सर बिजनेस के सिलसिले में गाजियाबाद, मेरठ आदि जगहों पर जाया करता था। मंगलवार (5 अगस्त 2025) को वह अपनी कार से गाजियाबाद के लिए निकला था। उसके साथ उसका विश्वासपात्र चालक सावन उर्फ सागर भी था। मंगलवार रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गंगनहर पटरी रोड पर एक कार में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को पेट्रोल पंप के पास एक कार खड़ी मिली, जिसमें अंशुल सिंघल का शव सीट पर पड़ा हुआ था। चेहरे और गले पर चाकू के कई घाव थे। वहीं कार के चालक सावन के शरीर पर भी चाकू के हल्के घाव थे। उसने पुलिस को बताया कि रास्ते में एक व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी और उसी ने लूट के प्रयास में अंशुल की हत्या कर दी। पुलिस को शुरू से ही सावन की कहानी पर शक हुआ। घटनास्थल की स्थिति, घावों की बनावट और सावन के बयानों में विरोधाभास साफ झलक रहा था। जब पुलिस ने गहराई से पूछताछ की, तो सावन टूट गया और उसने सारी सच्चाई उगल दी। उसने बताया कि उसने अपने दोस्त सनोज उर्फ काला के साथ मिलकर अंशुल की हत्या की योजना पहले से बनाई थी। उनका मकसद था, लाखों की नकदी, सोने के जेवरात और अन्य कीमती सामान लूटना। सावन ने बताया कि जैसे ही वे गंगनहर पटरी पर पहुंचे, वहां पहले से उसका साथी सनोज मौजूद था। उन्होंने अंशुल पर चाकुओं से हमला किया और लूटपाट के दौरान उसका विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी।
लूट के पश्चात हत्या कर दी
पुलिस के मुताबिक़, महेश कुमार बंसल पुत्र उग्रसैन निवासी जानसठ रोड अलमासपुर थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर की लिखित तहरीर पर थाना सरधना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। तहरीर में आरोप था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आवेदक के भांजे अंशुल उर्फ शुभम सिंघल पुत्र प्रदीप कुमार निवासी गली नं0 4 बच्चन सिंह कॉलोनी, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर की लूट के पश्चात हत्या कर दी गई।
कातिल ने लूट की झूठी योजना बनाई
इस सम्बंध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुक्रम पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सरधना के पर्यवेक्षण में थाना सरधना पुलिस, स्वाट टीम को घटना के त्वरित अनावरण के लिए लगाई गई थी। सरधना पुलिस टीम द्वारा सावन कुमार व उसके साथी सनोज उर्फ काला पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम मीरापुर थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर को मुखबिर की सूचना पर गंगनहर पटरी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त सावन ने बताया कि वह मृतक अंशुल उर्फ शुभम का ड्राइवर था, जो उसकी बलेनो कार चलाता था। व्यवसाय संबंधी लेन-देन की जानकारी होने एवं लालचवश अपने साथी सनोज के साथ लूट की झूठी योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।
No comments:
Post a Comment