नित्य संदेश ब्यूरो
जानी खुर्द। सिवालखास में छह दिन पूर्व घर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब से गायब हुए बच्चों के शव घर के पास कट रही अमन गार्डन कालोनी के पानी से भरे प्लॉट में मिले थे। घटना में लापवाही व गैर इरादतन हत्या के दोषी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रविवार को कस्बा सिवाल खास में नौ वर्षीय मानवी पुत्री जितेंद्र,नआठ वर्षीय ऋतिक पुत्र हिम्मत व आठ वर्ष के सिब्बू पुत्र मोनू बाल्मिकी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे। सोमवार की सुबह इन तीनों बच्चों के शव पास ही एक निर्माणाधीन कालोनी के पानी से भरे एक प्लॉट में मिले थे,इसी प्लॉट में एक गहरा गड्ढा है,जो पानी से भरा था। घटना का निरीक्षण करने आए एडीजी, डीआईजी, एसएसपी आदि अधिकारियों ने कालोनाइजर हाजी असलम निवासी मुरादनगर की लापरवाही व गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया था।
पुलिस ने घटना में गैर इरादतन हत्या की धारा की बढ़ोत्तरी कर देर रात्रि बिल्डर हाजी असलम को गिरफ्तार कर शुक्रवार सुबह न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर बिल्डर हाजी असलम को जेल भेज दिया गया। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर ने बताया कि घटना में कुछ जांच रिपोर्ट का इंतजार है और जांच चल रही है।
No comments:
Post a Comment