नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्रीय महिला एकता संघर्ष संगठन एवं युवा वैश्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष तीशा गोस्वामी के नेतृत्व में रामायण ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन आर्दश बाल इंटर कॉलेज पूठखास में किया गया, जिसमें बतौर मुख्यातिथि/संरक्षक पंडित आदेश फौजी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मतदाता संघ रहे।
वशिष्ठ अतिथि सदस्य महिला आयोग डाक्टर मीनाक्षी भराला एवं डाक्टर हिमानी अग्रवाल रही। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र और छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में रामायण से सम्बंधित 50 सवाल पुछे गए जिसमें 46 अंक लेकर पहले स्थान पर अर्जुन चौधरी 43 अंक लेकर द्वितीय स्थान देव 42 अंक लेकर तृतीय स्थान पर आर्यन जाटव रहे। मुख्य वक्ता डॉ मीनाक्षी भराला ने कहा रामायण हमारा पवित्र ग्रंथ है रामायण का अध्ययन हम सभी को करना चाहिए वशिष्ठ अतिथि डा हिमानी अग्रवाल ने कहा सनातन को संबल देने के लिए धार्मिक प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए मुख्यातिथि/ संरक्षक पंडित आदेश फौजी ने कहा हमारे बच्चे जब घर से स्कूल के लिए निकले तो उनके मस्तक पर तिलक लगा होना चाहिए और माता पिता और गुरु सभी की जिम्मेदारी है बच्चों को रामायण और महाभारत एवं गीता के श्लोक को बच्चों को कंठस्थ करायें बच्चे हमारे राष्ट्र की धरोहर है इन्हें हमें संजो कर रखना है आने वाले समय में बच्चे ही मोदी और योगी के सपने को साकार करेंगे
राष्ट्रीय अध्यक्ष तीशा गोस्वामी ने कहा हमारा संगठन धर्म और मातृशक्ति के सम्मान के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रहा है युवा वैश्य मंच के संरक्षक प्रदीप गोयल और राजेंद्र गोयल ने राष्ट्र वंदन न्यूज टुडे की और से कार्यक्रम को कवर किया और सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया आर्दश बाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुदेश राणा ने मंच का सुन्दर संचालन किया संस्था की राष्ट्रीय महासचिव नीरज चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सुन्दर कार्यक्रम के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या ममता और प्रबंधक का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में अरूण ठाकुर, कुंवरपाल ठाकुर, राकेश त्यागी, योगेश गोस्वामी, सुमित बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment