Breaking

Your Ads Here

Tuesday, August 19, 2025

करनावल में मिला ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। क्षेत्र के गांव करनावल स्थित ईशा ब्यूटी पार्लर केंद्र में आयशा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 6 माह की ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला का मंगलवार को समापन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें और स्वावलंबी बन सकें।

ट्रस्ट की अध्यक्ष आयशा ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण शिविर नारी उत्थान और आत्मनिर्भरता के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और यह प्रशिक्षणार्थियों के लिए कारगर साबित होंगे। ब्यूटी पार्लर संचालिका व प्रशिक्षिका पूजा ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान से महिलाएं आत्मविश्वास से भरपूर होंगी और उन्हें खुद के लिए काम करने की प्रेरणा मिलेगी। प्रशिक्षण के दौरान 11 प्रशिक्षार्थियों को समापन समारोह में ट्रस्ट की तरफ से ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here