Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 2, 2025

सोशल मीडिया पर फर्जी रील डालने वालों को किया गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। ड्रोन के सम्बन्ध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फर्जी रील, पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है।

इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीमों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की सतत मॉनिटरिंग की गई, जिसमें यह पाया गया कि इंस्टाग्राम पर 19 पोस्ट, फेसबुक पर 07 पोस्ट एवं ट्विटर पर 02 पोस्ट ड्रोन से सम्बन्धित झूठी सूचना की पोस्ट अपलोड की गई थी। इस प्रकार कुल 28 पोस्ट चिन्हित की गईं। इन 28 फर्जी, अवैध पोस्टों के आधार पर जनपद के विभिन्न थानों में 15 अभियोग पंजीकृत किए गए।

इन थानों में हुई गिरफ्तारियां
थाना परतापुर-02, परीक्षितगढ़-03, भावनपुर-01, लोहियानगर-01, मेडिकल-01, मुण्डाली-01, सरधना-01, किठौर-01, जानी-02, कंकरखेड़ा-01, टीपीनगर-01 तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

डीआईजी ने दिया संदेश
डीआईजी ने बताया कि मेरठ पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि बिना थाना पुलिस को सूचित किए ड्रोन उड़ाना एवं उसके सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी सूचना पोस्ट करना एक दण्डनीय अपराध है, पालन न करने वालों के विरूद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here