Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 2, 2025

गाजियाबाद पहुंचीं एमडी, विद्युत संबंधी समस्याओं को सुना, निस्तारण के दिए निर्देश

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। पीवीवीएनएल की प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन शनिवार को गाजियाबाद पहुंचीं। कवि नगर स्थित स्काडा प्रशिक्षण केन्द्र में व्यापार मण्डल, उद्योग व्यापारियों एवं रेजिडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ उन्होंने बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने उद्यमियों एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों की विद्युत संबंधी समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि व्यापारियों एवं उद्यमियों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ स्तर पर वाह्टएप्प ग्रुप बनाया जाए, जिससे कि व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र निवारण सुनिश्चित हो सके। गाजियाबाद व्यापार मण्डल एवं उद्योग बन्धुओं के प्रतिनिधियों ने प्रबन्ध निदेशक का तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया और व्यापारियों की विद्युत संबंधी समस्याओं पर ध्यान देने और उनको सुनने के लिए प्रबन्ध निदेशक का आभार व्यक्त किया। बताया कि गाजियाबाद क्षेत्र में आरडीएसएस योजना (स्वीकृत धनराशि 175.24 करोड़) के अन्तर्गत किए जा रहे कार्य पूर्ण किए जा चुके है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here