नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंकों के साथ अपनी मेहनत और लगन से शानदार सफलता अर्जित कर कॉलेज और विभाग का मान बढ़ाया।
कॉलेज की छात्रा अल्का ने 78.92% अंक अर्जित कर प्रथम, भावना गुप्ता 78.85% अंक लेकर द्वितीय और अभिषेक राजपूत ने 78.35% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावियों को कॉलेज चेयरमैन डॉ. प्रवीन मित्तल, निदेशक डॉ. मोहित यादव तथा रजिस्ट्रार संदीप कुमार ने कॉलेज प्रतीक-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए कॉलेज चेयरमैन डॉ. प्रवीन मित्तल ने कहा, यह परिणाम सिद्ध करता है कि महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज शिक्षा की गुणवत्ता और अनुशासन के उच्च मानकों को निरंतर बनाए हुए है। हमारे विद्यार्थी केवल अंक ही नहीं, बल्कि मूल्यों और संस्कारों के भी धनी हैं।
निदेशक डॉ. मोहित यादव ने कहा, छात्र-छात्राओं की यह सफलता उनके आत्मविश्वास और सतत प्रयास की पहचान है। हम अपने विद्यार्थियों को हर तरह से सहयोग करते रहेंगे, ताकि वे समाज में अपनी अलग पहचान बना सकें। रजिस्ट्रार संदीप कुमार ने कहा, विद्यार्थियों को ऐसा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें वे शिक्षा के साथ जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो सकें।
बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष ज्योति त्यागी ने छात्रों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, हमारे विद्यार्थियों ने जिस लगन और अनुशासन से पढ़ाई की है, वह आज उनके परिणामों में साफ झलक रहा है।
No comments:
Post a Comment