नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् तथा भूगोल विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में छात्र-छात्राओं में अभिव्यक्ति, राष्ट्रप्रेम और भाषण कला को प्रोत्साहित करने के लिए निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था अटल जी का भारतीय राजनीति में योगदान।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को विभाग में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अटल जी का भारतीय राजनीति में योगदान विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। निबन्ध प्रतियोगिता में अलग-अलग विभागों से कुल 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों ने प्रभिागियों की भाषा, प्रस्तुति और विषय-वस्तु की सराहना की। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ॰ शालू एवं सह-संयोजन डॉ॰ शैयरी चौधरी और डॉ॰ सुनील कुमार, भूगोल विभाग द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो॰ संगीता शुक्ला (कुलपति), विशिष्ट अतिथि प्रो. एमके गुप्ता (प्रति कुलपति) एवं प्रो॰ संजीव कुमार शर्मा (संकायाध्यक्ष कला) तथा प्रो॰ नीलू जैन गुप्ता, अध्यक्ष, साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद्, प्रो॰ कृष्ण कान्त शर्मा, समन्वयक साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद् के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment