नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत सरकार की महत्वकांशी योजना AMISP (Advance Metering Infrastructure Service Provider) के अन्तर्गत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किये जाने की कार्यवाही वर्तमान में प्रक्रियाधीन है।
डिस्काम उपभोक्ताओं की विश्वसनीयता बनाये रखने एवं उन्हें स्मार्ट मीटर प्रतिस्थापना हेतु आश्वस्त तथा प्रेरित किये जाने के कम में पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लि० के अन्तर्गत मेरठ-प्रथम, मेरठ द्वितीय, नोएडा, गाजियाबाद-प्रथम, गाजियाबाद-तृतीय वितरण क्षेत्रान्तर्गत क्रमशः 05, 02, 05, 02 कुल 14 नग उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित मीटर के समानान्तर चैक मीटर लगायें गये, दोनों मीटरों में प्रदर्शित हो रही खपत, का मिलान करने पर यह सही पाया गया है।
जनपद मेरठ मे अमीना बानो अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम मेरठ, जनपद नोएडा मे सोनू अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-प्रथम नोएडा तथा जनपद गाजियाबाद मे राजकुमार अन्तर्गत विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-दशम् गाजियाबाद एवं अन्य उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित, दोनों मीटरों की खपत समान पाये जाने से यह प्रमाणित हुआ है कि स्मार्ट मीटर की कार्यप्रणाली पूरी तरहा विश्वसनीय है।
इस परिणाम से स्पष्ट होता है कि स्मार्ट मीटर न केवल उपभोक्ताओं को पारदर्शिता एवं सही बिलिंग का आश्वासन प्रदान करते हैं बल्कि विद्युत वितरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ एवं आधुनिक बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment