नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अखिल भारतीय जाट महासभा के मेरठ मण्डल अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने के बाद चौधरी सत्येन्द्र सिंह तोमर ने कहा—"मुझे संगठन ने जो विश्वास दिया है, वह मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। समाज और संगठन को संगठित, सशक्त और प्रगतिशील बनाना मेरी प्राथमिकता होगी।"
तोमर साहब का सामाजिक और राजनीतिक अनुभव चार दशकों से अधिक का है। 1986 में जाट कॉलेज बड़ौत से छात्र राजनीति शुरू करते हुए उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के साथ दिल्ली तक जाट आरक्षण की पैरोकारी की। कृषि क्षेत्र में, इंडो-कनाडियन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में कृषि वैज्ञानिक के रूप में किसानों की आमदनी बढ़ाने और नई तकनीकों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इंडियन सोसाइटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग के माध्यम से उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। जाट आरक्षण और संगठन के हितों के लिए उनका समर्पण उन्हें एक सशक्त नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करता है।
No comments:
Post a Comment