नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन 1090 परामर्शदाताओं के क्षमता वर्धन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि आईं पी एस श्री राजीव कृष्णा ( पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश )सौम्या सिंह, बाल सुरक्षा अधिकारी दिनेश सर, अग्निहोत्री जी, 1090 प्रभारी प्रियंका यादव ने भी सभी उपस्थित 35 काउंसलर, जो की पूरे उत्तर प्रदेश से हैं उन्हें सम्बोधित किया, एस एस पी वृंदा शुक्ला ने सभी की समस्याओं का समाधान किया, जो जो टेक्निकल समस्याएं कॉउन्सिलिंग में आती हैं,श्रस्टी नीरजा जी ने सत्र दो में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रकाश डाला,( ADG) पदमजा चौहान ने सभी को सम्मानित किया l आगे भी इस सेवा को जारी रखे ऐसा अनुरोध किया, आपकी निशुल्क सेवाओं से पुलिस विभाग को बहुत मदद मिलती है, इससे अपराधों को रोकने में भी काफ़ी सफलता के साथ साथ परिवार टूटने से बचे हैं
No comments:
Post a Comment