Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

प्रेमी की शादी से आहत तलाकशुदा महिला ने गंगनहर में लगाई छलांग



-112 नंबर पर पुलिस को किया कॉल, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। रोहटा थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई। गांव भदौड़ा निवासी 25 वर्षीय स्नेहा पुत्री मनोज ने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर गंगनहर में छलांग लगा दी। महिला ने नहर में कूदने से ठीक पहले 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी भी दी थी। फिलहाल गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है, लेकिन नहर के तेज बहाव के कारण अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

परिजनों के मुताबिक, स्नेहा का गांव चिंदौड़ी निवासी अंकित से पिछले आठ वर्षों से प्रेम संबंध था। करीब दो साल पहले परिजनों ने उसकी शादी गाँव मोहम्मदपुर (जनपद मुजफ्फरनगर) निवासी युवक से करा दी थी। हालांकि यह विवाह सफल नहीं हो सका और लगातार विवाद के चलते करीब छह महीने पहले उसका तलाक हो गया। इसके बाद से स्नेहा मायके में रह रही थी। तलाक के बाद स्नेहा को उम्मीद थी कि उसका प्रेमी अंकित उससे विवाह करेगा। लेकिन लगभग एक महीने पहले अंकित ने किसी दूसरी युवती से कोर्ट मैरिज कर ली। इस घटना से स्नेहा पूरी तरह टूट गई और अवसाद में रहने लगी। इसी दौरान वह पूठखास स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी। मंगलवार सुबह उसका भाई देव उसे पार्लर तक छोड़कर गया था। कुछ देर बाद वह अचानक पार्लर से बाहर निकली और सीधे गंगनहर की ओर चली गई। रास्ते में उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बताया कि प्रेमी के धोखे से वह टूट चुकी है और आत्महत्या करने जा रही है। कॉल करने के तुरंत बाद ही उसने नहर में छलांग लगा दी।

पुलिस व गोताखोर जुटे तलाश में
घटना की सूचना मिलते ही रोहटा पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर तलाश अभियान शुरू कराया। घंटों मशक्कत के बावजूद अभी तक महिला का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि गंगनहर में पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण तलाशी अभियान में कठिनाई हो रही है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई देव का कहना है कि अंकित ने बहन के साथ धोखा किया। पहले प्रेमजाल में फंसाकर उसकी शादी तुड़वाई और फिर खुद दूसरी जगह शादी कर ली। इसी आघात को स्नेहा बर्दाश्त नहीं कर सकी और आत्मघाती कदम उठा लिया।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर कॉल डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं, अंकित के खिलाफ धोखा देने व आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में कार्रवाई की बात कही जा रही है। रोहटा थाना प्रभारी ने बताया कि स्नेहा की तलाश जारी है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here