Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ



नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य मनोज कुमार आर्य द्वारा सम्पन्न हुआ। नोडल अधिकारी नरेश कुमार एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार की उपस्थिति रही। शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।

प्राचार्य मनोज कुमार आर्य ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि सुरक्षा और संरक्षा हमारे जीवन का मूल आधार है। यह प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि व्यवहारिक जीवन में अपनाने योग्य अनिवार्य प्रक्रिया है। प्रथम दिवस की कार्यवाही में नरेश कुमार ने सुरक्षा एवं संरक्षा के विभिन्न आयामों जैसे मानसिक, सामाजिक, अग्नि सुरक्षा, बाढ़ प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, भूकंप से बचाव, साइबर क्राइम, बैंकिंग धोखाधड़ी एवं इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग पर विस्तार से विचार रखे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ उत्साह, जोश एवं सीखने के नए दृष्टिकोणों के साथ हुआ, जिसने सभी को जागरूक, जिम्मेदार एवं सजग नागरिक बनने की प्रेरणा दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here