नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मरहूम आगा खालिद शाह फाउंडेशन द्वारा आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में शानदार जीत हासिल करने वाली शहीद भगत सिंह टीम का एनजी लाइब्रेरी में जोरदार स्वागत किया गया। यह दूसरा सद्भावना मैच था, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी जीत का जश्न मनाया गया। यह मैच सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के परिसर में खेला गया था।
एनजी लाइब्रेरी के संचालक सुखबीर सिंह पनेसर ने इस स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष आगा मोहम्मद अली शाह, टीम के कप्तान दीपक शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष असद गालिब, डॉ. ओमकार पुंडीर, जफर कुरैशी, एडवोकेट जितेंद्र पांचाल, शाहवेज अंसारी, कांग्रेस नेता सबी खान मढियाई, ललित गुर्जर, डॉ. फुरकान सरधनवी, एडवोकेट पियूष त्यागी, सलीम मिर्जा, सलीम अंसारी, रोटेरियन पंकज जैन और संयम पांचाल सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment