रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर व क्षेत्र में भाई बहन का अटुट त्यौहार रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की। वहीं भाइयों ने भी बहनों का सम्मान में सुरक्षा करने का प्रण लिया।
शनिवार को रक्षाबंधन पर सुबह से ही सड़कों पर दुकानों पर बसों में आवागमन के साथ भारी भीड़ देखने को मिली जहां एक दूसरे को उपहार देकर संबंध को और माधुर बनाने के लिए प्रयास किया वही रक्षाबंधन पर सर्व समाज ने भाईचारा कायम कर एक दूसरे को बधाई दी जिसमें भाजपा नेता परवेज मुन्नर चेयरमैन मोनू तोमर प्रबंधक संजय अधाना प्रधान नुरुल्लाह खान पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय जाटव मोहित गुर्जर प्रधान कलवा मुनकाद शकील प्रधान डीएम पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रविंद्र चौधरी के वी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ विनय गुप्ता ओम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आर के लुहाच समाजसेवी संजीव त्यागी चेयरमैन हिटलर त्यागी नवनीत त्यागी प्रबंधक चंद्रपाल आदि लोगों ने रक्षाबंधन पर बधाई दी है
No comments:
Post a Comment