नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
त्रिगुणा सामाजिक संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह, यातायात विभाग से ट्रैफिक इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, त्रिगुणा संस्था के संस्थापक आदर्श गुप्ता, आवास फ़ाइनेंशियर्स के अविनाश गुप्ता तथा महाविद्यालय रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी प्रो. लता कुमार के द्वारा किया गया। प्रो. अंजू सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का विषय है, सभी को इसके नियमों का ज्ञान होना चाहिए और अपने आस पास एवं घर परिवार के लोगों को भी इन नियमों से परिचित कराना चाहिए।
कार्यक्रम में जागरुकता प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। आयोजन में रोड सेफ्टी क्लब सदस्य प्रो. अनुजा गर्ग, प्रो. स्वर्णलता कदम, डा. ज्योति चौधरी, डा. शालिनी सिंह सहित प्रो. एसपीएस राणा, त्रिगुणा संस्था से अतुल कृष्ण, जेबैश की प्रमुख भूमिका रही। आयोजन में 150 से अधिक छात्राओं की सहभागिता रही।
No comments:
Post a Comment