नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे मेरठ इकाई) द्वारा महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। छीपी टैंक स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला गया। प्रधानमंत्री आवास योजना डूडा व नगर निगम द्वारा किए गए खिलवाड़ के विरोध में कलक्ट्रेट पर पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि सन् 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना में डूडा व नगर निगम द्वारा तैयार किए गए गरीबों के आवास आज तक भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जबकि सभी मकान अब जर्जर हालत में है। डूडा व नगर निगम अधिकारी इस खिलवाड़ पर मौन है। शिव सेना चाहती है कि मेरठ को शीघ्र ही झुग्गी-झोपड़ी मुक्त करते हुए पक्के आवास उपलब्ध कराएं जाएं, अन्यथा शिवसेना झुग्गी-झोपड़ी व आवास विहिन लोगों को साथ लेकर एक बड़ा जन आन्दोलन करने को बाध्य होगी।
इस मौके पर अवनीश आर्य, यासीन खान, मुजाहिद, रजत सिहँ, मोहन देव, अमित भारती, दीपक कुमार, विशाल वैशोनी, कलाकार मुकेश शर्मा, कमल प्रजापति, जायदा, नवाब, ओमप्रकाश, टीटू, कबीर सिंह, किशन कटारिया, गुड्डी आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment