Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट में महाराजा रंजीत सिंह बनी विजेता


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट की ओपनिंग प्रधानाचार्य ने बेटिंग द्वारा की।

पहला मैच भाई वीर सिंह हाउस व हरि सिंह नलवा हाउस के बीच हुआ, जिसमें हरि सिंह नलवा हाउस विजेता रहा। उसके बाद दूसरा मैच गुरु गोविंद सिंह व महाराजा रंजीत सिंह हाउस के बीच खेला गया। मैच को रोमांचक मोड़ देते हुए 06 ओवर में समाप्त कर महाराजा रंजीत सिंह हाउस को विजेता घोषित किया गया। हरि सिंह नलवा हाउस की टीम उपविजेता रही। सभी गर्ल्स खिलाड़ियों ने मैच को बड़े ही रोमाचंक ढंग से खेला।

इस मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन, कप्तानी एवं मैन ऑफ द मैच के लिए यूविका ठाकुर को सर्टीफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया। बाकी टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य द्वारा मेडल पहनाए गए। यूविका, आरकिता, दिप्ती, भूमि, अंशी, शीजा अन्हा फिरोज आदि ने टीम को जिताने के लिए खूब बढ़िया खेला।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here