नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की पुण्य स्मृति में आगामी 24 अगस्त को प्रभु मिलन बाबा सेवा केंद्र मोहकमपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
सेवा केंद्र से जुड़ी दीदी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में सरकारी अस्पताल "प्यारे लाल" की अधिकृत टीम सीधे आकर रक्त एकत्र करेगी। यह रक्त न तो संस्था अपने पास रखेगी, न ही किसी प्राइवेट लैब को देगी, बल्कि इस रक्तदान शिविर को सीधे जनकल्याण अर्थ जरूरतमंदों की मदद के लिए लगाया जाएगा। ब्रह्मकुमारी सुनीता बहन ने बताया कि प्रत्येक रक्तदाता को सम्मान-पत्र और स्मृति उपहार देकर आदरपूर्वक सम्मानित किया जाएगा।
ब्रह्माकुमारी ने रक्तदान के लिए अपील करते हुए कहा कि किसी जरूरतमंद के लिए आप अपने किसी भी सगे, संबंधी, मित्र संबंधी व परिवार के सदस्यों आदि को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करके इस सेवा में शामिल कर अपना भाग्य बना सकते हैं।
No comments:
Post a Comment