नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। एचआर इंटर कॉलेज खामपुर लुहारी बागपत में आयोजित मंडलीय कुश्ती प्रतियोगिता में एएस इंटर कॉलेज मवाना ने 4 स्वर्ण पदक हासिल किए।
कक्षा 11 के छात्र अरविंद कुमार ने 86 किलो ग्राम भार ग्रीको रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक, कक्षा 11 की अंग्रेजी माध्यम की इतिशा चौधरी ने अंडर-19 वर्ग 76 किलो भार फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक, कक्षा 11 व्यावसायिक शिक्षा के मुकुल कुमार ने 67 किलो भार ग्रीको और रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक, कक्षा 11 के अरविंद कुमार ने 87 किलो भार फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक हासिल किया। कक्षा 9 के अली मोहम्मद ने कांस्य पदक हासिल किया।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी तथा प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं तथा उनके परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment