Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 28, 2025

मंदिर में भजन कीर्तिन नहीं करने दे रहे नशेड़ी


-मंदिर के पुजारी ने की सीओ से कार्रवाई की मांग

नित्य संदेश ब्यूरो 
मुंड़ाली। क्षेत्र के एक गांव स्थित मंदिर में नशेड़ियों ने मंदिर के पुजारी को परेशान करके रखा है। महाराज का कहना है कि गांव के असामाजिक तत्वों से वह परेशान है। न तो वह उसे मंदिर में भजन कीर्तिन करने देते हैं और न ही पूजा अर्चना। सारे दिन वे मंदिर के प्रांगण में भांग व शराब पीते रहते हैं। वहीं आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। 


कांति रविदास ने बताया कि वह मूल रुप से लड़पुरा गांव के रहने वाले हैं। कई सालों से सन्यासी का जीवन जी रहे हैं। इसके लिए उन्होंने घर बाहर सब छोड़ दिया है। वर्तमान में मुंड़ाली थाना क्षेत्र के गांव मेघराजपुर स्थित एक मंदिर में रहते हैं। यहां पर मंदिर की देखरेख और भजन कीर्तिन करते हैं। महाराज ने बताया कि गांव के कुछ शरारती युवक उन्हें परेशान कर रहे हैं। मंदिर के प्रांगण में आकर सारे दिन भांग-शराब पीते हैं और विरोध करने पर गाली-गलौंच व मारपीट करने पर उतारु हो जाते हैं। मंदिर में भजन कीर्तिन-पूजा अर्चना भी नहीं करने देते। 

महाराज ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उन्होंने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते गुरुवार को महाराज गढ़ रोड मऊखास गांव स्थित सीओ किठौर ऑफिस पहुंचे और मामले की जानकारी सीओ प्रमोद कुमार को दी। 

महाराज ने सीओ से कहा कि पुलिस के होते हुए साधु संतों को योगी राज में परेशान किया जा रहा है। यहां की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती। सीओ ने थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here