नित्य संदेश ब्यूरो
किठौर। क्षेत्र के ग्राम महलवाला की एक छात्रा ने गाँव के ही युवक पर एक वर्ष से लगातार उत्पीड़न, अश्लील हरकत, धमकी और जान से मारने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है।
थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आरोपी की हरकतों से परेशान होकर उसे अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी। परिजनों का आरोप है कि घटना की शिकायत पहले भी थाना पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से आरोपी के हौसले बुलंद बने रहे। युवती का कहना है कि वह भवाली डिग्री कॉलेज शाहजहांपुर में पढ़ाई करने जाती थी। तभी से गाँव का ही प्रिंस पुत्र मुनेश लगातार उसका रास्ता रोककर गाली-गलौज करता और शादी का दबाव डालता था। इसकी शिकायत युवती के पिता ने कई बार आरोपी के पिता से की, लेकिन उल्टा परिजनों को ही धमकियाँ दी गईं।
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि 27 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे जब वह अपनी चचेरी बहन के साथ गाँव में ही अपने चाचा के घर जा रही थी, तभी आरोपी प्रिंस ने रास्ते में उसका हाथ पकड़ लिया, जबरन अश्लीलता और छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने तमंचा निकालकर गोली चलाने की कोशिश करते हुए धमकी दी। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने उसके नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी (Sadiya_love_1916) बनाई है और जहाँ उसका रिश्ता तय हुआ है, वहाँ आपत्तिजनक संदेश भेजकर उसकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीड़िता और उसके परिजनों का कहना है कि आरोपी की हरकतों की शिकायत पहले भी पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और न ही आरोपी के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई की। इसी लापरवाही के चलते आरोपी के हौसले इतने बढ़ गए कि उसने दिनदहाड़े छात्रा की अस्मिता पर हमला करने और उसे गोली मारने की कोशिश तक कर डाली।
सीओ ने ये कहा
वही इस मामले में क्षेत्राअधिकारी किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, यदि इस तरह का मामला है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Post a Comment