Breaking

Your Ads Here

Friday, August 29, 2025

फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। सर छोटू राम इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में एक भव्य फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस प्रतियोगिता में मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर एंड वीडियोग्राफर, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित ज्ञान दीक्षित ने जज की भूमिका निभाई और प्रतिभागियों को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के क्षेत्र में करियर बनाने के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें बॉलीवुड में भी अवसरों की जानकारी दी गई। उन्होंने मेरठ क्षेत्र के प्रसिद्ध फोटोग्राफरों की उपलब्धियों को भी साझा किया। कार्यक्रम में मशहूर पत्रकार चरण सिंह भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी पुस्तक "मेरठ का इतिहास" के बारे में बताया जिसमें मेरठ की पिछले पाँच हजार साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई है।

कार्यक्रम का संचालन सरगम और अक्षय झा ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि डायरेक्टर नीरज सिंघल ने ज्ञान दीक्षित की उपलब्धियों को विस्तार से बताया और भविष्य में एक कार्यशाला के आयोजन की संभावना जताई, जिसमें छात्र फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के गुर सीख सकें। कार्यक्रम की समन्वयक दिव्या शर्मा ने इस तरह के कार्यक्रम को छात्र हित में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपने कौशल को विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आलोक सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंकित कुमार और आकर्शित शर्मा ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। वीडियोग्राफी प्रतियोगिता में आदित्य प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अमन मौर्य ने द्वितीय स्थान और मुस्कान मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, निशा को विशेष संपादन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थिति में डॉ. गौरव त्यागी, इंजीनियर जे. आर. बैंथम, कंचन, शिवम गोयल, मिलिंद आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही प्रताप, तनुज, कृष्णा आदि छात्रों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया गया और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और अधिक प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here