नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष अभियान के तहत एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के नेतृत्व में एनसीसी इकाई द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था 'अटल जी का भारतीय राजनीति में योगदान'। प्रतियोगिता में कुल बारह कैडेट्स ने प्रतिभाग किया, जिसमें कैडेट तनुषा ने प्रथम स्थान, कैडेट कीर्ति ने द्वितीय स्थान तथा लांस कारपोरल पूर्णिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. मंजू रानी व डॉ. मनीषा भूषण रही। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो .(डॉ.)अंजू सिंह ने आयोजन के लिए कैडेट्स को शुभकामनाएं दी तथा भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी तथा अभियान की नोडल अधिकारी कैप्टन प्रो. लता कुमार ने प्रतियोगिता का आयोजन किया और एक राजनेता के रूप में अटल बिहारी वाजपेई के विचारों को कैडेट्स के साथ साझा किया।
No comments:
Post a Comment