अखिल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। तेजगढ़ी चौराहे स्थित शनि मंदिर के समीप श्रीकृष्णा छठी के अवसर पर 150 किलो कढ़ी-चावल के भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजनकर्ता राजू कुमार ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से हर वर्ष छठी पर कड़ी चावल के प्रसाद का वितरण करते हैं।
पहले वर्ष यह शुरुआत 21 किलो से हुई थी, जो आज
प्रभु के आशीर्वाद से हर वर्ष बढ़ते बढ़ते 151 किलो हो गई है। आयोजनकर्ता राजू
कुमार, अमित चौधरी रवि ठाकुर, विश्वास राणा, मयंक गुप्ता, रोहित कुमार, सौरभ त्यागी, दीपक वर्मा, विनीत कश्यप और उषा
देवी आदि लोग रहे। भंडारे में उपज संगठन के जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, पवन शर्मा, राजू शर्मा, नीरज तोमर, मदनपाल गौतम, लोकेश कुमार, अमित तोमर आदि लोग पहुंचे और
भंडारे में प्रसाद का वितरण किया। सैकड़ों की भीड़ ने प्रसाद ग्रहण किया।
No comments:
Post a Comment