Breaking

Your Ads Here

Saturday, August 2, 2025

डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुलंदशहर के युवक दानिश कुरैशी की मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर मेरठ की ओर जा रहा था, तभी नानू गांव के फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। दानिश डंपर के पहियों के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसका भाई कैफ कुरैशी घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के कस्बा व थाना खानपुर निवासी 35 वर्षीय दानिश कुरैशी पुत्र इकराम अपने चचेरे भाई कैफ कुरैशी पुत्र ईशा के साथ अंबाला से खानपुर के लिए बाइक से जा रहा था, जैसे ही वह सरधना क्षेत्र के नानू गांव स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दानिश फ्लाईओवर पर गिर पड़ा और डंपर के पिछले पहिए की चपेट में आ गया। युवक के सिर और शरीर के चिथड़े उड़ गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कैफ को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची सरधना पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी भेज दिया और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। थाना पुलिस ने डंपर को कब्जे में लिया है। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। दानिश की मौत की खबर सुनते ही उनमें कोहराम मच गया। इसके बाद दानिश के परिजन मेरठ मोर्चरी पहुंचे। दानिश अपने पीछे दो मासूम बेटियां छोड़ गया है। बताया गया कि दानिश अंबाला में प्लास्टिक से बने सामान को बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here