Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

एनसीसी कैडेट्स द्वारा सैनिकों के लिए राखी निर्मित कर बटालियन भेजी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श०मं०पा० राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में शासन की मंशानुरूप स्वतंत्रता दिवस पखवाड़ा में "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत
महाविद्यालय की एन०सी०सी० इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा० अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स द्वारा सैनिकों के लिए तिरंगा राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डा०) लता कुमार के निर्देशन में कैडेट्स ने कलात्मकता का प्रदर्शन करते हुए अवशेष सामग्री के सहयोग से सुंदर राखियों का निर्माण किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने राखियों का अवलोकन किया और कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ने, द्वितीय स्थान ने तथा तृतीय स्थान ने प्राप्त किया । निर्णायक मंडल में प्रो सत्यपाल सिंह राणा, प्रो आर सी सिंह और डा भावना सिंह शामिल रहे । अंडर ऑफिसर आरुषि सिंह और कॉरपोरल गौरी ने सैनिक भाइयों के लिए निर्मित राखियों को 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर के हाथों में सौंपी । कैडेट्स ने इस अवसर पर सैनिक भाइयों के दीर्घ जीवन की कामना भी की। कार्यक्रम में 20 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की । 


No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here