Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

बुनकरों को सम्मानित करने का दिवस है राष्ट्रीय हथकरघा दिवस": प्रो. संगीता शुक्ला

 


-सीसीएसयू में किया राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर हथकरघा फैशन वॉक का आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बुनकर सेवा केंद्र मेरठ एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग द्वारा 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें दिन भर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन हथकरघा को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से किया गया। समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रति कुलपति प्रोफेसर मृदुल कुमार गुप्ता, कुलसचिव अनिल यादव एवं डॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया किया।


हथकरघा प्रदर्शनी का उद्घाटन

इस अवसर पर हथकरघा प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न स्थान से बुनकरों द्वारा हथकरघा के विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शन का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला द्वारा किया गया। उन्होंने प्रदर्शित सामान की जमकर खरीदारी भी की। पावर लूम व चरखे भी चलाया। प्रदर्शनी में केले, गन्ने आदि वनस्पतियों के रेशे जो कपड़ा बनने के काम में आते हैं को प्रदर्शित किया गया तथा बुनकरों के हाथ से बनी हुई सुंदर-सुंदर दरी कुशन फुटमेट, खेस, चादर, पर्दे तथा बनारसी पोचमपल्ली, कांजीवरम आदि सिल्क की साड़ियों के अधिक टाइ एंड डाई बातिक बंधेज के कपड़ों को भी प्रदर्शित किया गया।



हथकरघा पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

समारोह के द्वितीय चरण में अटल सभागार में विभिन्न महाविद्यालय तथा स्कूलों के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष में आयोजित इन कार्यक्रमों में गिन्नी देवी कॉलेज मोदीनगर की छात्राओं द्वारा हथकरघाके विभिन्न प्रकार की पोशाक बनाकर कंटेंपरेरी फैशन वॉक तथा ललित कला विभाग द्वारा हथकरघा की पारंपरिक विरासत साड़ी पहनकर रैंप वॉक विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही मनमोहक अंदाज में की गई।




No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here