अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय के मंच कला विभाग के द्वारा ताल एवं लय की महत्त्वता संगीत और नृत्य के संदर्भ में व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान के वक्ता लखनऊ से आए उप्र संगीत नाटक अकादमी के सदस्य एवं सुप्रसिद्ध तबला वादक डॉ. मदन मोहन लाल ने अपने वक्तव्य से सभी छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। ललित कला संकाय के प्राचार्य प्रो. पिन्टू मिश्रा, मुख्य वक्ता डॉ. मदन मोहन लाल, सुभारती डिफेन्स एकेडमी के निदेशक कर्नल राजेश त्यागी व मंच कला विभागाध्यक्षा डॉ. भावना ग्रोवर के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. भावना ग्रोवर ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन विभाग की सह-आचार्य डॉ. श्वेता चौधरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मंच कला विभाग के सभी सदस्यों डॉ. श्वेता चौधरी, डॉ. इंद्रेश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, डॉ. दीपक, निशि चौहान, श्वेता सिंह, मेहराज खान, अक्षय शर्मा व फरदीन हुसैन का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment