आरिफ खान
नित्य संदेश, लावड़। कस्बे में हर साल लगने वाले 10 दिवसीय रक्षाबंधन मेले का शनिवार को धूमधाम से शुभारंभ किया गया। इस मेले का उद्घाटन सरधना विधायक अतुल प्रधान ने फीता काटकर और हवन-पूजन के साथ किया।
विधायक अतुल प्रधान के साथ चेयरपर्सन आफताब बेगम और ईओ मनोज कुमार शर्मा भी मौजूद थे। पंडित रविकांत और चंद्रकांत के नेतृत्व में पुरषोत्तम उपाध्याय ने विधिवत हवन-पूजन संपन्न कराया। मेले के उद्घाटन के बाद विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि यह मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी लोगों से भाईचारे के साथ मेले का आनंद लेने की अपील की। मेले में आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने की भी कई व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें पकौड़ी, हलवा, पराठा, कुल्फी और गोलगप्पे जैसे व्यंजन शामिल हैं। चेयरपर्सन पति हाजी शकील ने भी सभी लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर मेले का लुत्फ उठाएं। इस मौके पर फिरोज, नफीस, शाद कुरैशी, मनोज, दानिश, शाहिद इस्लाम, अयाज, आसिफ समेत काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment