नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग दिवस (12 अगस्त) एवं एंटी-रैगिंग सप्ताह (12–18 अगस्त 2025) के अंतर्गत मनोविज्ञान विभाग के सेमिनार हॉल में फोटोग्राफी एवं क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रैगिंग के प्रति जागरूकता फैलाना, सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देना और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना रहा। क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रैगिंग से संबंधित कानून, नियम और नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देकर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। वहीं, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एंटी रैगिंग अवेयरनेस थीम पर रचनात्मक एवं प्रेरणादायक तस्वीरें प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम समन्वयक अंशु अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।
निर्णायक मंडल में प्रो. आराधना, इतिहास विभाग, प्रो. प्रदीप चौधरी, सांख्यिकी विभाग एवं डॉ. योगेन्द्र गौतम ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नेहा, एम.एड. तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान प्राची त्यागी, एम.एड. तृतीय सेमेस्टर को मिला। तृतीय स्थान पर प्रीति, एम.एससी. भौतिकी रहीं। जबकि क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वर्णिका शर्मा, एम.एड. तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान राखी भाटी, एम.एससी. भौतिकी, द्वितीय वर्ष) को मिला और तृतीय स्थान कल्याणी, बी.ए. ऑनर्स मनोविज्ञान, तृतीय सेमेस्टर के नाम रहा।
कार्यक्रम में सह समन्वयक के रूप में डॉ. जितेन्द्र सिंह गोयल, सहायक प्रोफेसर, शिक्षा विभाग, डॉ. विवेक नौटियाल एवं डॉ. शुभम सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में डॉ. जितेन्द्र सिंह गोयल ने सभी निर्णायकों, प्रतिभागियों, आयोजन समिति एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment