नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सीसीएसयू के रजिस्टार कार्यालय में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिस समय कुछ छात्राएं बीएड की परीक्षा की मार्कशीट में नंबरों की गड़बड़ी की शिकायत लेकर पहुंची।
छात्राओं का आरोप था कि उन्हें ऐसे कॉलिज आवंटित किए गए, जिनका पूर्व का रिकार्ड भी काफी खराब रहा है। परीक्षा देने के बाद भी उनका रिजल्ट तैयार करने में गड़बड़ी कर दी गई है। जिसको लेकर उनका भविष्य अधर में लटक गया है। इस तरह के पांच से सात हजार मामले रिजल्ट की गड़बड़ी के सामने आए हैं। जिसमें छात्राओं के परीक्षा पास करने के बाद भी रिजल्ट सीसीएसयू की तरफ से जारी नहीं किया जा रहा है। इस मामले में रजिस्टार अनिल कुमार यादव ने जांच कराकर रिजल्ट में जो त्रुटि बताई जा रही है, उसमें सुधार कराने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment