Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

सब जूनियर बालिका मेरठ मंडल की टीम का हुआ चयन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सब जूनियर बालिका बॉस्केटबॉल, हॉकी महिला और टेनिस महिला मेरठ मंडल की टीम का चयन किया गया, इसमें बॉस्केटबॉल में 6 जिलों की टीमों ने भाग लिया।

हॉकी में गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ ने प्रतिभाग किया। टेनिस में गौतमबुद्धनगर के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बास्केटबॉल की स्टेट प्रतियोगिता मथुरा में 25 से 28 अगस्त में आयोजित की जाएगी। हॉकी और टेनिस प्रतियोगिता की तिथि स्थगित हो जाने के कारण जल्द ही अगली तिथि घोषित की जाएगी। चयनकर्ता में बास्केटबॉल कोच ओमकार सिंह, आईआईएमटी विश्वविद्यालय बास्केटबॉल कोच शशांक कुशवाहा की देखरेख में हुआ। 

हॉकी एवं टेनिस प्रतियोगिता के चयन ट्रायल्स के चयनकर्ता में भूपेश कुमार, हॉकी प्रशिक्षक एवं अन्य प्रशिक्षकों के सहयोग से ट्रायल्स आयोजित किए गए। बॉस्केटबॉल खेल की चयनित खिलाड़ियों में प्रेरणा, वंशिका, कृति, नवदीशा, मेहर, रीत, अलीशा, अद्विका, अर्शिया, जयना, अनीषा, आनय रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here