नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर रविवार को ऋषभ क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेवन के बीच मैच हुआ, जिसमें कबीर जैन के शानदार प्रदर्शन के चलते ऋषभ की टीम ने 1 विकेट से मैच जीता।
मेरठ इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.2 ओवर में दस विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसमें टीइम की ओर से भाविक ने 40, जैद ने 39, गौरांक ने 37 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में ऋषभ क्रिकेट एकेडमी के कबीर जैन ने 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 24.5 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया और 1 विकेट से मैच जीता। टीम की ओर से कबीर जैन ने 45 रन की पारी खेली। राघव ने 31, विराट ने 33 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में प्रसंग और आयुष को दो-दो विकेट मिले।
मैन ऑफ द मैच कबीर जैन को चुना गया। इस मौके पर क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया की बारिश के चलते गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में मैच नहीं हो सका। वह मैच आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment