नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। कस्बा हर्रा स्थित चौधरी बशीर खाँ महाविद्यालय में रविवार को भारत किसान यूनियन (रजि.) और मदर टेरेसा फाउंडेशन के तत्वावधान में किसान मजदूर सम्मेलन का आयोजन हुआ।
सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में किसान और मजदूर शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर ज़ोरदार हुंकार भरी। सम्मेलन के मुख्य अतिथि मोहम्मद अरशद खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत किसान यूनियन / राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउंडेशन / राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी / पूर्व विधायक जौनपुर सदर) ने कहा कि यदि किसानों की ज़मीन किसी सरकारी परियोजना के लिए अधिग्रहित की जाती है तो उसके बदले किसानों को सर्किल रेट का 6 गुना मुआवज़ा मिलना चाहिए। उन्होंने मांग की कि किसानों को फ्री बिजली, ब्याजमुक्त ऋण और किसानों व मजदूरों के बच्चों को प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक निःशुल्क शिक्षा दी जाए। इसके साथ ही किसानों का संपूर्ण क़र्ज़ माफ़ किया जाए।
विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अब्बास (एडवोकेट) ने कहा कि किसान ही देश की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को उनका हक़ नहीं मिला तो सरकार को कठोर विरोध झेलना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि भारत किसान यूनियन अब नई ऊर्जा के साथ मैदान में है और युवाओं की भागीदारी से आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी अज़ीज़ अहमद (ज़िला अध्यक्ष, भारत किसान यूनियन मेरठ) ने की। सम्मेलन में पहुंचे नदीम चौहान (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिवाल खास) ने कहा कि सरकार किसानों को उनका वाजिब हक़ नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि अब किसान अपने हक़ की लड़ाई किसी भी स्तर तक ले जाने को तैयार है।
युवा किसान नेता सम्राट मलिक ने किसानों को भरोसा दिलाया कि आने वाला समय किसानों और मजदूरों का होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हाजी अज़ीज़ अहमद (ज़िला अध्यक्ष, भारत किसान यूनियन मेरठ) ने कहा कि किसानों की लड़ाई किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है। उन्होंने कहा आज किसान और मजदूर शिक्षा, बिजली, सिंचाई और क़र्ज़ जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। सरकार को चाहिए कि किसानों की तरफ़दारी करते हुए तत्काल क़दम उठाए।
माजिद चौहान ने अपने आवास पर भारत किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। सम्मेलन में कुंवर मोहम्मद अली चेयरमैन हर्रा, तमशीर चौहान ,नफीस सभासद, माजिद चौहान किसानों व मजदूरों ने भारी संख्या में शिरकत की।
No comments:
Post a Comment