-शुक्रवार को बुड्ढा पीर पर पेड़ पर लटका मिला था एक युवक का शव
नित्य संदेश ब्यूरो
मवाना। शुक्रवार को बुड्ढापीर के समीप एक पेड़ पर युवक का लटका हुआ शव मिला था, शनिवार को युवक की पत्नी परिजनों के साथ तहसील दिवस में आयोजित समाधान दिवस पर पहुंची, जहां एडीएम से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और युवक की किसी व्यक्ति द्वारा हत्या करने के बाद पेड़ से लटकाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में जांच की मांग की। एडीएम ने युवक के परिजनों को पूरे प्रकरण की जांच का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम करीब 5 बजे मवाना में बुड्ढे पीर के समीप पर एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची थी और शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पुलिस ने जब युवक की शिनाख्त की तो उसकी शिनाख्त फलावदा रोड स्थित शिव मंदिर वाली गली निवासी विशाल उर्फ सुन्दर के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमाटॅम के लिए भेज दिया था। सुन्दर का शव शनिवार को घर पहुंचा तो परिवार वालों में कोहराम मच गया। जिसका गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया। उधर, मृतक युवक की पत्नी परिवार वालों ने साथ तहसील पहुंची, जहां एडीएम सूर्य कान्त त्रिपाठी को ज्ञापन देते हुए युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment