Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 20, 2025

लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली, टीम लुटेरे गिरफ्तार

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना नौचंदी पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। नौचंदी क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी से लूट की घटना कारित करने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिनके कब्जे से दो तमंचे मय कारतूस, 50 हजार रुपये, आभूषण व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की गई।

गौरतलब है कि 12 अगस्त को थाना नौचन्दी क्षेत्रान्तर्गत सोहराब गेट बस स्टैण्ड पर लगभग 50 लाख रुपये के आभूषण लूटे जाने की घटना घटित हुई थी, जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निकट पर्यवेक्षण में थाना नौचन्दी, थाना मेडिकल एवं स्वाट टीम नगर व सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सतत् प्रयास, पतारसी-सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज एवं इंटेलीजेंस के आधार पर घटना का सफल अनावरण किया गया। 

गुर्जर चौक, जागृति विहार एक्सटेंशन के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 02 लुटेरे पैर में गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम विश्वजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी जनपद देहरादून, उत्तराखण्ड (पुलिस मुठभेड़ में घायल), मौहम्मद पुत्र फिरोज खान निवासी जिला पुणे, महाराष्ट्र (पुलिस मुठभेड़ में घायल) एवं दुर्गेश कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर बताया।

बरामदगी का विवरणः-
304 ग्राम पीली धातु के आभूषण (16 कंगन, 01 झूमर, 01 जोड़ी झुमकियां, 01 हार, 01 मंगलसूत्र, 01 पेंडिल वाला हार, 04 जालीदार चूड़ियां, 01 चैन, 01 अंगूठी) तथा नगद रुपये 50,000/-

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here