Breaking

Your Ads Here

Wednesday, August 27, 2025

शास्त्री नगर में 31 अगस्त को होगी गम-ए-मजलिस, तैयारियां हुई पूरी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। काफला-ए-गम कमेटी की जानिब से 31 अगस्त (7 रबी-उल-अव्वल) को सेक्टर-4 शास्त्री नगर स्थित शाहजलाल हाल में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद बाकर जैदी तथा संयोजक अली हैदर रिज़वी ने बुधवार को प्रेस वार्ता को संयुक्त रूप से सम्बोधित किया।

बताया कि मजलिस-ए-गम हजरत इमाम हुसैन (अ.स.) के सिलसिले में (7 रबी-उल-अव्वल) आयोजित मजलिस को सुप्रसिद्ध आलिम मौलाना फसी हैदर जैदी (मंत्री ऑल इण्डिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड) खिताब करेंगे। सुहेल असगर काज़मी, अनवार अली जैदी सौज़ख्वानी, सैयद शाह अब्बास सफवी फराज मेरठी, तन्जीर अन्सार, सखी हैदर, जैन रिज़वी सलाम-ए-अकीदत पेश करेंगे। बताया कि मजलिस के बाद अली फात्मा मंजिल सेक्टर-4 के सामने पार्क से काफला-ए-गम बरामद होकर शाह जलाल हॉल पहुंचेगा, जिसमें अलम-ए-मुबारक हजरत-ए-अब्बास, शबीहात-ए-ताबूत, झूला हजरत अली असगर, अमारियां जनाबे जैनब व जनाबे रबाब, शबीह-ए-जुलजनाह सहित मुकद्दस जियारात शामिल रहेंगी।

इस दौरान, काफला-ए-गम की दर्द अंगेज़ मंज़रकशी मौलाना अली हसनैन रिज़वी करेंगे, जबकि मशहूर नौहेख्वान जावेद रजा, अयाज़ हुसैन, अर्शी नकवी, शाहनवाज हुसैन, नौहेख्वानी व मातम करके कर्बला के शहीदों को खिराजे अकीदत पेश करेंगे। प्रेस वार्ता में डा. हसन जैदी, तारिक अब्बास, मज़हर अब्बास मज्जी, मुजफ्फर अली, मुसर्रत अली, हैदर अब्बास मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here