Breaking

Your Ads Here

Thursday, August 7, 2025

100 करोड़ की जमीन को अवैध ट्रस्ट द्वारा बेचने के षडयंत्र को लेकर चर्चा

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। दामोदर कॉलोनी के नागरिको द्वारा एक आपात बैठक दामोदर कॉलोनी स्थित *आर्ट ऑफ लिविंग* धार्मिक संस्थान मे आयोजित की गई, जिसमे सभी कॉलोनी वासी शामिल रहे।

बैठक मे सुबह निर्वाचन अधिकारी के घेराव से लेकर शासन को अवगत कराने के संदर्भ मे व कॉलोनी के पार्क व कम्यूनिटी हाॅल की 100 करोड़ की जमीन को अवैध ट्रस्ट द्वारा बेचने के षडयंत्र को लेकर चर्चा हुई। इतने बड़े घोटाले मे शासन प्रशासन की चुप्पी से स्पष्ट हो रहा है कि कहीं न कहीं षडयंत्रकारियों ने जिला मेरठ के सरकारी तंत्र को किसी दबाव या प्रलोभन मे अपने अधीन किया हुआ है। जिला प्रशासन को मामले का संज्ञान होते हुए भी चुप्पी पर
कॉलोनी वासियों मे शासन प्रशासन के प्रति खासा रोष व्याप्त है, बैठक मे पीड़ित कॉलोनी वासियों ने निर्णय लिया कि वे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से शिकायत के साथ साथ उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय तक जाएगे, कॉलोनी वासियों ने स्पष्ट किया कि माफिया का साथ देने वाले हर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को भी जांच के दायरे मे लिया जाएगा।

बैडक मे मुख्य रूप से योगेश त्यागी, कैप्टन कपिल शर्मा, डॉक्टर विश्वजीत बैंबी, निकुंज गर्ग, डॉक्टर निरज गर्ग, राहुल कौशिक, ग्रूप कैप्टन शिवेन्द्र बैंबी, डॉक्टर नरेंद्र नाथ शर्मा, अनिल रजोरा, आदि शामिल रहे ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here