पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने झूले झूले, लोक गीतों पर किया नृत्य
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। रविवार को दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर गार्डन में तीज धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जहाँ शिव-पार्वती की विधिवत पूजा कर महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी उम्र और पारिवारिक सुख-शांति की कामना की। मंदिर प्रांगणों व पार्कों में झूले लगाए गए, जिन पर महिलाओं और बच्चियों ने सावन के गीतों के साथ झूला झूलते हुए त्योहार का आनंद लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगीत, नृत्य, तीज क्विज़ और पारंपरिक व्यंजनों की प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं।
कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने युवतियों को तीज की परंपरा और उसके महत्व से भी परिचित कराया। इस मौके पर चारू खन्ना, निधि गुप्ता, वैशाली बंसल, सुनीता बंसल, वसुंधरा श्रीवास्तव, रीमा वालिया, मोनालिका बब्बर, स्वाति अग्रवाल, कविता गुप्ता, मुक्ता सक्सेना, सोनिया सेठी, आशा, गीता आदि का विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment