Breaking

Your Ads Here

Sunday, July 27, 2025

रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में नव सत्र का हवन एवं तीज उत्सव का आयोजन




नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ।नचौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में नव सत्र 2025-26 के शुभारंभ के अवसर पर एक पवित्र हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना तथा शैक्षणिक वातावरण को शुभ और मंगलमय बनाना रहा। हवन कार्यक्रम के पश्चात छात्रावास परिसर में तीज उत्सव का उल्लासपूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर लोकगीतों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता की।

इस अवसर पर छात्रावास की अधीक्षिका प्रोफेसर बिंदु शर्मा ने छात्राओं को नव सत्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “हर आरंभ एक नए संकल्प का प्रतीक होता है। आप सभी छात्राएं अपने लक्ष्य को दृढ़ निश्चय और आत्मविश्वास के साथ प्राप्त करें।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन छात्रावास में आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. दिव्या शर्मा एवं डॉ वंदना राणा ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों ही सहायक छात्रावास अधीक्षिकाओं ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण भी अत्यंत आवश्यक है, और इसी भावना के तहत इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई थी।

कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। छात्राओं ने तीज पर्व की पारंपरिक मान्यताओं को साझा किया और एकता के साथ पर्व का आनंद लिया।

यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इससे छात्राओं के भीतर आत्मबल, अनुशासन और एकाग्रता जैसी मूलभूत योग्यताओं को भी बल मिला।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here